श्रमिक दिवस की छुट्टियों के दौरान चीन में घूमने वालों की भीड़

2023-05-03 16:01:47

आंकड़ों के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस की छुट्टियों के दौरान 29 अप्रैल से 2 मई तक चीन में यात्रा करने वाले लोगों में अंतर्प्रांतीय पर्यटकों, प्रांतीय पर्यटकों और विदेश जाने वाले पर्यटकों का अनुपात क्रमशः 23.6 प्रतिशत, 76.1 प्रतिशत और 0.3 प्रतिशत रहा। विदेश जाने वाले पर्यटकों की संख्या में छुट्टियों के पहले एक हफ्ते की तुलना में हर दिन 44.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

हांगकांग और मकाओ से आए यात्रियों की संख्या छुट्टियों के पहले एक हफ्ते से हर दिन 18.4 प्रतिशत अधिक रही, वहीं मुख्य भूमि से हांगकांग और मकाऊ जाने वाले यात्रियों की संख्या छुट्टियों के पहले एक हफ्ते से हर दिन 63.5 प्रतिशत अधिक रही।

2 मई को पेइचिंग में 6 लाख 76 हजार 600 यात्री पार्क गए, जो 1 मई की तुलना में 60 हजार कम है। अनुमान है कि 3 मई को पार्कों में यात्रियों की संख्या लगातार कम होगी।

वहीं, छुट्टियों के पहले चार दिनों में 27 लाख 47 हजार पर्यटकों ने चच्यांग प्रांत के हांगचो शहर का दौरा किया। सछ्वान प्रांत के विभिन्न पर्यटन स्थलों में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम