छिन कांग ने मंगोलिया की विदेश मंत्री से मुलाकात की

2023-05-02 22:26:00

चीनी विदेश मंत्री छिन कांग ने 1 मई को पेइचिंग में मंगोलिया की विदेश मंत्री बटमुंख बत्सेत्सेग से मुलाकात की।

इस दौरान छिन कांग ने कहा कि चीन मंगोलिया के साथ मिलकर दोनों देशों के प्रमुख नेताओं के बीच महत्वपूर्ण आम सहमति को लागू करने और आपसी मूल हितों व प्रमुख चिंताओं से जुड़े मुद्दों पर एक-दूसरे का समर्थन करने के लिये तैयार है। साथ ही चीन मंगोलिया के साथ राजनीतिक आपसी विश्वास और जनता के बीच दोस्ती को लगातार बढ़ाने, विकास रणनीति को गहराई से जोड़ने और "बेल्ट एंड रोड" का संयुक्त निर्माण, खनन एवं इंटरकनेक्शन व इंटरऑपरेबिलिटी आदि क्षेत्रों में घनिष्ट संपर्क जारी रखने के लिये तैयार है। चीन मंगोलिया के साथ शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व, एक दूसरे की मदद, सहयोग व उभय जीत वाले चीन-मंगोलिया साझा भाग्य वाले समुदाय का संयुक्त रूप से निर्माण करने के लिये तैयार है।

बटमुंख बत्सेत्सेग ने कहा कि मंगोलिया ने हमेशा एक-चीन सिद्धांत का पालन जारी रखा है। मंगोलिया का मानना है कि थाइवान, हांगकांग और तिब्बत से संबंधित मुद्दे पूरी तरह चीन के आंतरिक मामले हैं। मंगोलिया एक क्षेत्रीय मॉडल में द्विपक्षीय संबंधों का निर्माण करने के लिए चीन के साथ काम करने के लिये तैयार है।

दोनों पक्षों ने धूल भरे तूफ़ान की रोकथाम व नियंत्रण में सहयोग मजबूत करने और सतत विकास को संयुक्त रूप से बढ़ाने में आम सहमति हासिल की।

 

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम