श्रमिक दिवस की छुट्टियों में चीन में रेलवे परिवहन व्यस्त

2023-05-02 16:18:01

अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस की छुट्टियों के चौथे दिन चीन में रेलवे परिवहन व्यस्त बना रहा। रेलवे ने परिवहन सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं।

चीन की राजधानी पेइचिंग में सात प्रमुख रेलवे हब मौजूद हैं, जिसमें वेस्ट रेलवे स्टेशन में लाइनें सबसे विविध हैं। यहां पर सामान्य गति वाली ट्रेन के साथ हाई-स्पीड रेल, उपनगरीय रेल और इंटरसिटी रेल की सुविधा भी मिलती है।

अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस की छुट्टियों के दौरान पेइचिंग वेस्ट रेवले स्टेशन में ज्यादा यात्री पर्यटन करने और रिश्तेदारों से मिलने के लिए परिवहन करते हैं। उनके गंतव्य स्थलों में शीआन, छंगतू, वूहान और छांगशा आदि पर्यटन शहर और पाओतिंग, शीच्याच्वांग व हानतान आदि पेइचिंग के आसपास के शहर शामिल हैं। श्रमिक दिवस की छुट्टियों के दौरान पेइचिंग वेस्ट रेलवे स्टेशन में दैनिक यात्री संख्या 1 लाख 60 हजार से अधिक रही।

अनुमान है कि 2 मई को पूरे चीन में 11,548 यात्री ट्रेनों से 1 करोड़ 64 लाख 50 हजार यात्रियों का परिवहन होगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम