शांगहाई में छोटी दुकानों का विकास

2023-05-02 16:20:02

अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस की छुट्टियों के दौरान चीन के शांगहाई में पर्यटन स्थल और व्यापारिक जिले के अलावा, गलियों में मौजूद छोटी दुकानों में भी बहुत पर्यटक आकर्षित हुए। हाल के वर्षों में शांगहाई में छोटी दुकानों के विकास का समर्थन किया गया। छोटी विशेष दुकानों में नया उपभोक्ता व्यवसाय सामने आया।

थ्येनचीफांग स्थित जादू क्लब का क्षेत्रफल सिर्फ 10 वर्ग मीटर है। इसमें अधिकतम 10 दर्शक रह सकते हैं। दर्शक और जादूगर बहुत करीब होते हैं और जादू बिलकुल पहुंच में है। यह नया अनुभव बहुत लोगों को आकर्षित कर रहा है। छुट्टियों के हर दिन पांच शो आयोजित होते हैं। 80 प्रतिशत टिकट ऑनलाइन बुक किए गए।

शांगहाई में कैफे की संख्या दुनिया में सबसे अधिक है। इस वातावरण में चाय दुकान का विकास आसान नहीं है। छोटी गली में स्थित एक चाय दुकान हाल में लोकप्रिय बनी। युवाओं की मांग पूरी करने के लिए इस चाय दुकान ने चाय लटे और चाय बियर लांच की। आशा है कि युवा लोग चाय पीने की आदत बना सकेंगे।

आंकड़ों के अनुसार इस साल की पहली तिमाही में शांगहाई में 30 हजार से अधिक छोटी दुकानें खुलीं। इस तरह उपभोग का नया व्यवसाय सामने आया।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम