शी चिनफिंग द्वारा युवाओं के लिये भेजे गये पत्र

2023-04-30 18:38:43

युवा देश का भविष्य माने जाते हैं। लंबे समय से चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग युवाओं के विकास पर बड़ा ध्यान देते हैं, और वे अकसर पत्र भेजकर युवाओं के साथ आदान-प्रदान करते हैं।

18 दिसंबर 1983 को उत्तरी चीन के हबेई प्रांत में स्थित जनडिंग काउंटी में सीपीसी की स्थानीय कमेटी के तत्कालीन सचिव शी चिनफिंग ने हबेई कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों को एक पत्र लिखा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों की आवश्यकता है, और कृषि विश्वविद्यालय के छात्र भी ग्रामीण क्षेत्रों से अलग नहीं हो सकते। आप लोगों के गृहनगर के लोग उत्कृष्ट परिणामों के साथ पढ़ाई में आप लोगों की सफलता और मातृभूमि के निर्माण में योगदान देने की प्रतीक्षा में हैं।

वर्ष 2003 के जून में फ़ूच्येन प्रांत में रहने वाली लड़की लिन तोंगमेई को पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत में सीपीसी की स्थानीय कमेटी के तत्कालीन सचिव शी चिनफिंग द्वारा लिखा गया एक पत्र मिला। वर्ष 1994 से शी चिनफिंग ने चीन की“आशा परियोजना”के माध्यम से गरीब लड़की लिन तोंगमेई से संपर्क रखा। इसके बाद 12 वर्षों में प्राइमरी स्कूल के चौथे साल से लेकर विश्वविद्यालय से स्नातक होने तक, शी चिनफिंग ने हर साल अपने वेतन का कुछ हिस्सा इस लड़की का समर्थन करने के लिए इस्तेमाल किया। इस   दौरान लिन तोंगमेई को शी चिनफिंग के कुल पाँच पत्र मिले हैं। अब वे एक वयस्क बन गयी हैं, पर वे हर साल कम से कम एक महीने का वेतन गरीबों की मदद के लिए खर्च करती हैं।

उन युवाओं, जिन्हें शी चिनफिंग से पत्र मिले हैं, में विदेशी युवा भी शामिल हुए हैं। 17 मई 2020 को शी चिनफिंग ने पेइचिंग विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे सभी पाकिस्तानी विद्यार्थियों को पत्र भेजा। इस पत्र में शी चिनफिंग ने पढ़ाई के लिये चीन में आने वाले सभी विदेशी युवाओं का स्वागत किया, और उन्हें चीनी युवाओं के साथ आदान-प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम