दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के बयान पर चीनी विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया

2023-04-29 18:51:31

रिपोर्टों के अनुसार, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सेक-यूल ने हाल ही में अमेरिकी कांग्रेस में भाषण देते हुए कहा कि पिछली सदी में अमेरिका ने उन चुनौतियों का सामना किया है जो स्वतंत्रता को खतरे में डालती हैं और वह स्वतंत्रता की रक्षा में अग्रणी रहा है। यूएस मरीन कॉर्प्स के फर्स्ट डिवीजन ने चोसिन झील की लड़ाई में चीनी लोगों की भीड़ वाली रणनीति को तोड़ा और चमत्कारी परिणाम हासिल किए।

इसकी चर्चा करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 28 अप्रैल को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने दक्षिण कोरियाई नेता के भाषण की प्रासंगिक सामग्री पर ध्यान दिया।

प्रवक्ता ने बल देते हुए कहा कि अमेरिकी आक्रमण का विरोध और कोरिया की सहायता वाले युद्ध में चीन की महान जीत खुद और दुनिया के लिए महान और दूरगामी महत्व रखती है। यह दुनिया को लोहे के तथ्यों के साथ बताता है कि कोई भी देश या कोई भी सेना, जब तक वह ऐतिहासिक विकास की प्रवृत्ति के विपरीत पक्ष पर खड़ा होता है, कमजोरों को धमकाता है, प्रवृत्ति के खिलाफ़ जाता है, आक्रमण और विस्तार करता है, तो वह निश्चित रूप से विफल हो जाता है।

बता दें कि चीनी युद्ध इतिहास के रिकॉर्ड के अनुसार, चोसिन झील की लड़ाई में कुल 36 हज़ार दुश्मनों का सफाया हुआ था, जिसमें 24 हज़ार अमेरिकी सैनिक भी शामिल थे।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम