ताकि और सुखमय बने “शीमोला”…

2023-04-28 12:42:26

चीन के युन्नान प्रांत के थंगछोंग शहर में शीमोला वा जातीय गांव स्थित है। वा जातीय भाषा में शीमोला का मतलब है सुख की जगह। यह गांव 500 साल से भी पुराना है, जहां वा, हान, पाई और ताई आदि जातीय लोग रहते हैं।

वर्ष 2020 के वसंत त्योहार से पहले चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग शीमोला गांव जाकर गांव वासी ली शुनफा का घर पहुंचे। शी चिनफिंग ने ध्यान से ली शुनफा के परिवार के रहन-सहन के बारे में पूछा और एक साथ वा जातीय पारंपरिक भोजन बनाया। शी चिनफिंग ने ली शुनफा के दो बच्चों का मेहनत से पढ़ाई करने का प्रोत्साहन भी किया। अब उनके परिवार का जीवन बेहतर हो रहा है।

बताया जाता है कि शीमोला वा जातीय गांव ग्रामीण विशेषता वाले कस्बे और ग्रामीण पुनरुत्थान प्रदर्शन क्षेत्र का निर्माण कर रहा है। ली शुनफा की बेटी स्नातक होने के बाद वापस जाकर गांव का निर्माण करना चाहती है, ताकि गांववासियों का जीवन और सुखमय हो सके।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम