चीन पर विशुद्ध रूप से मनगढ़ंत आरोप लगा रहा अमेरिका: थान खोफ़ेई

2023-04-28 15:35:17

चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता थान खोफ़ेई ने 27 अप्रैल को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हाल के कई वर्षों में अमेरिका की कार्रवाइयों ने बहुपक्षीय हथियार नियंत्रण, अप्रसार और निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया को गंभीर रूप से प्रभावित किया, और वैश्विक व क्षेत्रीय रणनीतिक स्थिरता को बर्बाद किया। चीन ने अमेरिका से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की चिंताओं पर ध्यान देने का आग्रह किया।

हाल ही में अमेरिका द्वारा जारी एक रिपोर्ट में फिर एक बार चीन को बदनाम किया गया। इस की चर्चा में थान खोफ़ंई ने बल देकर कहा कि अमेरिका की रिपोर्ट में विषय निराधार है और विशुद्ध रूप से मनगढ़ंत है। अमेरिका ने जान बूझकर चीन को बदनाम किया। चीन इस का कड़ा विरोध करता है।

थान खोफ़ेई ने यह भी कहा है कि अमेरिका दक्षिण चीन सागर में अपनी सैन्य तैनाती को मजबूत करना जारी रखता है और जानबूझकर इस क्षेत्र में तनाव को बढ़ाता है। इस क्षेत्र के देशों को इसके खिलाफ अत्यधिक सतर्क रहना चाहिए।

थान खोफ़ेई के अनुसार दक्षिण चीन सागर और उनके आस-पास के जल में द्वीपों पर चीन की निर्विवाद संप्रभुता है। दक्षिण चीन सागर में स्थित द्वीपों और चट्टानों पर चीन द्वारा बुनियादी ढांचे का निर्माण और आवश्यक रक्षात्मक बलों की तैनाती कानून के अनुसार राष्ट्रीय संप्रभुता की कवायद है और पूरी तरह से वैध है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम