शी चिनफिंग और यूक्रेन के राष्ट्रपति के बीच फोन वार्ता

2023-04-27 10:40:06

चीनी राष्ट्रपति शीचिनफिंग ने 26 अप्रैल को निमंत्रण पर यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ फोन पर वार्ता की। दोनों पक्षों ने चीन-यूक्रेन संबंध और यूक्रेन संकट पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और यूक्रेन के बीच संबंध रणनीतिक साझेदारी के स्तर पर पहुंचे, जिससे दोनों देशों के विकास और पुनरुत्थान को मदद मिली। प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता का सम्मान करना चीन-यूक्रेन संबंध का राजनीतिक आधार है। दोनों पक्षों को दीर्घकालीन दृष्टि से द्विपक्षीय संबंधों का विकास करना चाहिए। यूक्रेन के साथ संबंधों के विकास में चीन की इच्छा हमेशा और स्पष्ट है। चाहे अंतर्राष्ट्रीय स्थिति में परिवर्तन क्यों न हो, चीन यूक्रेन के साथ आपसी लाभ वाला सहयोग बढ़ाना चाहता है।

शी चिनफिंग ने कहा कि यूक्रेन संकट जटिल है, जिसका अंतर्राष्ट्रीय स्थिति पर बड़ा प्रभाव पड़ा। चीन हमेशा शांति वार्ता का समर्थन करता है। वार्ता संकट के समाधान का एकमात्र रास्ता है। चीन यूक्रेन संकट के राजनीतिक समाधान के लिए विभिन्न पक्षों के साथ गहन संपर्क करना चाहता है। चीन ने यूक्रेन को व्यापक मानवीय सहायता दी है और भविष्य में भी भरसक मदद देगा।

ज़ेलेंस्की ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मामलों में चीन संयुक्त राष्ट्र चार्टर के लक्ष्य और सिद्धांत का पालन करता है। अंतर्राष्ट्रीय मंच पर चीन का बड़ा प्रभाव है। यूक्रेन एक चीन की नीति को कायम रखता है और चीन के साथ चतुर्मुखी सहयोग करना चाहता है, ताकि विश्व शांति और स्थिरता की गारंटी की जी सके। यूक्रेन संकट के कूटनीतिक समाधान में चीन की भूमिका का स्वागत है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम