विश्व आर्थिक विकास में नए जीवन का संचार करेगा "बेल्ट एंड रोड": माओ निंग

2023-04-27 18:33:29

26 अप्रैल को पश्चिमोत्तर चीन के शेनशी प्रांत की राजधानी शीआन में चीनी विदेश मंत्री छिन कांग और पाँच मध्य एशियाई विदेश मंत्रियों ने संयुक्त रूप से चीन-यूरोप रेलवे एक्सप्रेस "बेल्ट एंड रोड" की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शीआन-मध्य एशिया रेलवे एक्सप्रेस की शुभारंभ रस्म में भाग लिया।

संबंधित खबर की चर्चा करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 27 अप्रैल को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि "बेल्ट एंड रोड" के सह-निर्माण वाली पहल की प्रस्तुति 10 साल हो चुकी है, पिछले दस सालों में चीन-यूरोप रेवले एक्सप्रेस तेजी से विकासित हो रहा है, जो यूरेशियन महाद्वीप को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण व्यापारिक लाइन बन गई है।

आंकड़ों के अनुसार, गत वर्ष के अंत तक, चीन-यूरोप रेलवे एक्सप्रेस ट्रेनों की संचयी संख्या 6.5 लाख से अधिक थी, 3 खरब अमेरिकी डॉलर के मूल्य वाले 60 लाख से ज्यादा टीईयू मालों का परिवहन किया गया, 24 यूरोपीय देशों में 200 से अधिक शहरों को जोड़ने वाली 82 लाइनें खोली और संचालित की गई हैं।

प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि इस वर्ष पहली तिमाही में "बेल्ट एंड रोड" से जुड़े देशों के लिए चीन के आयात और निर्यात में पिछले साल पहली तिमाही की तुलना में 16.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई। चीन-यूरोप रेलवे एक्सप्रेस मार्ग के देशों के लिए अधिक सहयोग के अवसर प्रदान करेगा, और "बेल्ट एंड रोड" विश्व आर्थिक विकास में नए जीवन का संचार करेगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम