मध्य एशिया के लिए विकास के नए अवसर लाया है चीनी शैली का आधुनिकीकरण

2023-04-27 16:26:57

चीनी विदेश मंत्री छिन कांग ने 26 अप्रैल को पश्चिमोत्तर चीन के शेनशी प्रांत की राजधानी शीआन में अलग-अलग तौर पर चीनी और मध्य एशियाई विदेश मंत्रियों की चौथी वार्ता में भाग ले रहे कजाकिस्तान के उप प्रधान मंत्री और विदेश मंत्री मूरत नर्टलेउ, किर्गिस्तान के विदेश मंत्री जीनबेक कुलुबायेव, तजाकिस्तान के विदेश मंत्री सिरोजिद्दीन मुहरुद्दीन, उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री बख्तियोर सैइदोव और तुर्कमेनिस्तान के पहले उप विदेश मंत्री वेपा हाजीयेव के साथ वार्ता की।

छिन कांग ने कहा कि चीन पहले की ही तरह राष्ट्रीय संप्रभुता, स्वतंत्रता, सुरक्षा और प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करने में मध्य एशियाई देशों का दृढ़ता से समर्थन करेगा। मध्य एशियाई देशों द्वारा अपनी राष्ट्रीय परिस्थितियों के अनुसार स्वतंत्र रूप से चुने गए विकास पथ का दृढ़ता से समर्थन करेगा। मध्य एशियाई देशों के आंतरिक मामलों में किसी भी बाहरी ताकतों के हस्तक्षेप का दृढ़ता से विरोध करेगा। संयुक्त राष्ट्र और शांगहाई सहयोग संगठन आदि के ढांचे में द्विपक्षीय संवाद और सहयोग को मजबूत करेगा। संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी मानदंडों की रक्षा करेगा, संयुक्त राष्ट्र के कोर वाली अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली को बनाए रखेगा और अंतरराष्ट्रीय निष्पक्षता व न्याय की रक्षा करेगा।

पाँच देशों के विदेश मंत्रियों का कहना है कि चीन के साथ संबंध विकसित करना अपने-अपने देश की कूटनीतिक प्राथमिकता है। पाँच देश राष्ट्राध्यक्षों की महत्वपूर्ण सहमति को लागू करेंगे, द्विपक्षीय उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान को घनिष्ठ बनाएंगे। "बेल्ट एंड रोड" के संयुक्त निर्माण को बढ़ावा देंगे, मानविकी आदान-प्रदान को मजबूत करेंगे, और मध्य एशिया-चीन संबंधों के अगले सुनहरे 30 वर्षों का निर्माण करेंगे।

उन्होंने कहा कि चीन के अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव का बहुत महत्व है। चीनी शैली के आधुनिकीकरण ने मध्य एशिया और दुनिया के लिए नए अवसर लाए हैं। पाँच देश थाईवान, शिनच्यांग और तिब्बत से संबंधित मुद्दों पर चीन के वैध रुख का समर्थन करते हैं और मानवाधिकारों के राजनीतिकरण का विरोध करते हैं। वे अंतरराष्ट्रीय बहुपक्षीय सहयोग को मजबूत करेंगे, मूल हितों की रक्षा में एक-दूसरे का समर्थन करेंगे और क्षेत्रीय शांति व स्थिरता बनाए रखेंगे।

वार्ता में दोनों पक्षों के बीच व्यवहारिक सहयोग को मजबूत करने पर सहमत हुए और अर्थशास्त्र, व्यापार व निवेश, कनेक्टिविटी, हरित कृषि, चिकित्सा देखभाल, ऊर्जा और खनिज, बंदरगाह शिपमेंट और स्थानीय जुड़वा शहरों में सहयोग को मजबूत करेंगे।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम