चीन ने 5 देशों के नागरिकों को सूडान से निकालने में मदद की

2023-04-27 18:31:15

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 27 अप्रैल को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में सूडान से प्रवासी चीनियों की निकासी की नवीनतम स्थिति का परिचय दिया।

प्रवक्ता के मुताबिक, अब तक 1300 से अधिक चीनी नागरिकों को सुरक्षित स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके साथ ही, सूडान से बाहर निकालने में भी चीन ने 5 देशों के नागरिकों की मदद की है।

माओ निंग कहा कि मौजूदा निकासी के अभियान में, चीन मानव जाति के साझा भाग्य वाले समुदाय की अवधारणा को कायम रखते हुए अन्य देशों के नागरिकों को निकालने में सक्रिय रूप से सहायता करते हैं। अब तक, चीनी जहाजों पर सूडान से 5 देशों के नागरिकों को निकाला गया है, और अन्य देशों ने चीन से निकासी में सहायता करने के लिए कहा है। चीन यथासंभव सहायता करना जारी रखेगा।

(श्याओथांग)

रेडियो प्रोग्राम