"अंतर्राष्ट्रीय दमन"को दुर्भावनापूर्वक गढ़ रहा अमेरिका: चीनी विदेश मंत्रालय

2023-04-27 18:35:14

चीनी कानून प्रवर्तन अधिकारियों के अमेरिकी अभियोग के जवाब में विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 27 अप्रैल को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका ने हाल ही में तथाकथित "अंतर्राष्ट्रीय दमन" को दुर्भावनापूर्वक गढ़ा है, चीनी सार्वजनिक सुरक्षा पुलिस और अन्य चीनी सरकारी अधिकारियों के खिलाफ़ मुकदमा चलाने के लिए सबूतों को गढ़ा, राजनीतिक हेर फेर की, और "चीन के खतरे" का व्याख्यान किया।

प्रवक्ता ने कहा कि चीन ने इसका दृढ़ता से विरोध किया और राजनयिक व कानून प्रवर्तन चैनलों के माध्यम से अमेरिका के सामने गंभीर रूप से मामला उठाया और मजबूत विरोध व्यक्त किया।

माओ निंग ने कहा कि अमेरिका ने जो किया है वह बुनियादी तथ्यों,पेशेवर नैतिकता और कानून के शासन की भावना के खिलाफ है। संक्षेप में, यह कानून को हथियार बनाना और उसका राजनीतिकरण करना है। चीन ने अमेरिका से अपने गलत कार्यों को तुरंत बंद करने की मांग की। अगर अमेरिका अपने तरीके से आगे बढ़ता रहेगा, तो चीन इसका डटकर मुकाबला करेगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम