अमेरिकी कानून विभाग की दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई के दृढ़ विरोध में चीन

2023-04-27 10:45:28

चीनी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति ने 26 अप्रैल को पेइचिंग स्थित अमेरिका के न्याय विभाग और एफबीआई के प्रतिनिधियों के सामने अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा दुर्भावनापूर्ण रूप से तथाकथित "सीमा पार दमन" को अफवाह बनाने और पुलिसकर्मियों समेत 40 चीनी सरकारी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दायर करने के मामले को गंभीरता से उठाया और विरोध जताया।

प्रवक्ता ने कहा कि चीनी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय अमेरिका की कार्रवाई का दृढ़ विरोध करता है। अमेरिका के कानूनी विभागों ने खुद को निष्पक्ष और स्वतंत्र होने और राजनीति में शामिल न होने का दावा किया, लेकिन क्रमशः तीन अपराधिक मामलों को बनाया और मुकदमा दायर कराया। इसके राजनीतिकरण की भयावह प्रकृति उजागर हुई। चीन अमेरिकी कानून विभागों की कार्रवाई का दृढ़ विरोध करता है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम