चीनी कॉपीराइट ब्यूरो और विश्व बौद्धिक संपदा संगठन के बीच सहयोग एक नए स्तर पर पहुंचा

2023-04-26 15:29:51

चीनी राष्ट्रीय कॉपीराइट ब्यूरो और विश्व बौद्धिक संपदा संगठन ने 25 अप्रैल को पेइचिंग में द्विपक्षीय सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन को नवीनीकृत और हस्ताक्षरित किया। दोनों पक्षों के बीच सहयोग एक नए स्तर पर पहुंच गया है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के प्रचार विभाग के उप प्रभारी जांग च्येनछुन और विश्व बौद्धिक संपदा संगठन के महानिदेशक डैरन थांग ने समझौता ज्ञापन पर क्रमशः हस्ताक्षर किए।

अंतर्राष्ट्रीय कॉपीराइट मामलों में चीनी राष्ट्रीय कॉपीराइट ब्यूरो और विश्व बौद्धिक संपदा संगठन एक-दूसरे का समर्थन और सहयोग करते रहे हैं। वर्ष 2015 में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के बाद से, दोनों पक्षों ने अंतर्राष्ट्रीय कॉपीराइट क्षेत्र में आदान-प्रदान और सहयोग को मजबूत करने में उपयोगी परिणाम प्राप्त किए हैं।

इस बार के द्विपक्षीय सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन को नवीनीकृत और हस्ताक्षरित करने का लक्ष्य कॉपीराइट क्षेत्र में मौजूदा आदान-प्रदान व सहयोग को मजबूत करने के साथ-साथ, चीनी राष्ट्रीय कॉपीराइट ब्यूरो और विश्व बौद्धिक संपदा संगठन दोनों पक्षों के बीच इन बातों के सहयोग का विस्तार और विकास करना है, जो अंतर्राष्ट्रीय कॉपीराइट संधियों को तैयार करने व लागू करने, डिजिटल कॉपीराइट सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा करने, कॉपीराइट उद्योग के जोखिम की रोकथाम व नियंत्रण क्षमता में सुधार करने के लिए है। साथ ही एसएमई (छोटे और मझौले उद्योगों) को प्रोत्साहित करने के लिए कॉपीराइट साझा करने और चीन में लोक साहित्य व कला की विरासत व विकास को बढ़ाने के लिए हैं।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम