विश्व यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए छंगतू है तैयार, जुलाई में आयोजन, उलटी गिनती शुरू

2023-04-26 09:53:17

हर दो साल में आयोजित होने वाले विश्व यूनिवर्सिटी गेम्स इस साल चीन के शहर छंगतू की मेज़बानी में होने जा रहे हैं । इन गेम्स को 31 वें समर यूनिवर्सियाड भी कहा जा रहा है। जुलाई में होने वाले इन गेम्स में दुनिया भर के विश्वविद्यालयीन छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चलने वाले इन गेम्स की उलटी गिनती 19 अप्रैल को शुरू हो गई है और अब आयोजन में सिर्फ 100 से भी कम दिन बाकी हैं। इन गेम्स में कुल 18 खेलों के 268 ईवेंट में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने के लिए खिलाड़ी हिस्सेदारी करेंगे। इन खेलों को अंतर्राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेडरेशन (फीसू) द्वारा मान्यता प्राप्त है, जो अब तक 30 विश्व यूनिवर्सिटी समर गेम्स का आयोजन करवा चुका है। इस तरह के पहले गेम्स का आयोजन 1959 में इटली के शहर टूरिन में किया गया था। इसी तरह से विश्व यूनिवर्सिटी विंटर गेम्स का आयोजन भी हर दो वर्ष में ठंड के मौसम में किया जाता है, जिनका आयोजन वर्ष 1960 से लगातार हर दो वर्ष में किया जा रहा है। 

ये चौथा मौका है जब चीन का कोई शहर विश्व यूनिवर्सिटी गेम्स की मेज़बानी कर रहा है। सबसे पहले वर्ष 2001 में राजधानी पेईचिंग में इन समर गेम्स का आयोजन किया गया था। इसके बाद वर्ष 2009 में हार्बिन सिटी ने विश्व यूनिवर्सिटी शीत गेम्स की मेज़बानी की और फिर वर्ष 2011 में शनचन में विश्व यूनिवर्सिटी समर गेम्स का आयोजन किया गया था। वर्ष 2019 में छंगतू को आधिकारिक रुप से समर यूनिवर्सियाड का मेज़बान घोषित किया गया था। अब तक आयोजित हुए 30 यूनिवर्सियाड में चीन ने कुल 444 स्वर्ण पदकों सहित 1006 पदक जीते हैं।

छंगतू शहर में इन खेलों का आयोजन मुख्य रुप से तौंगआन लेक स्पोर्ट्स सेंटर में किया जाएगा। जिसमें उद्घाटन और समापन समारोह तौंगआन लेक स्टेडियम में होगा। वहीं स्विमिंग और वाटर पोलो के मुकाबले तौंगआन लेक स्पोर्ट्स पार्क एक्वेटिक्स सेंटर में आयोजित किए जाएंगें। चियांगछंग स्पोर्ट्स सेंटर पर वाटर पोलो और बास्केटबॉल का प्रशिक्षण स्थल बनाया गया है और दूर से देखने पर, पूरा स्थल पानी में एक कमल के पत्ते की तरह दिखता है।शुआंगलिऊ जिले के खेल केन्द्रों पर एथलेटिक्स, बैडमिंटन और टेनिस का आयोजन होगा। वहोऊ जिले में बास्केटबॉल की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

इन गेम्स का शुभंकर रोंग पाओ है जो कि एक विशाल पांडा है। साथ ही इन गेम्स के लोगो या प्रतीक चिन्ह की प्रेरणा सनबर्ड से ली गई है जो पुरातन सछवान संस्कृति का प्रतीक है। वहीं इन गेम्स का मोटो या आदर्श वाक्य‘ज़ाई छंगतू, छंगचिऊ मेई ई क मंगशियांग’ यानी ‘छंगतू में, पूरे कीजिए हर ख़्वाब’ रखा गया है। विश्व यूनिवर्सिटी समर गेम्स का उद्घाटन समारोह 28 जुलाई को होगा, लेकिन वाटर पोलो के मुकाबले एक दिन पहले 27 जुलाई से ही शुरू हो जाएंगें। वहीं 28 जुलाई को बॉस्केटबॉल और वॉलीबॉल के मैचों का आयोजन भी होगा। युवा खिलाड़ियों के लिए सबसे ज्यादा 50 पदक जीतने का मौका 3 मई को रहेगा।

मूल रुप में इन खेलों को वर्ष 2021 के अगस्त माह में आयोजित किया जाना था लेकिन इन्हें आगे बढ़ाकर इस साल कर दिया गया। विश्व यूनियवर्सिटी गेम्स में सभी 174 सदस्य देशों के 17 से 25 वर्ष के बीच की आयु के युवा छात्र हिस्सा लेते हैं। जिसमें 12 अनिवार्य खेलों जैसे एथलेटिक्स, स्विमिंग, डाइविंग, वाटरपोलो, तीरंदाजी, बास्केटबॉल, तलवारबाजी, जिमनास्टिक, जूडो, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, टेनिस और वॉलीबाल होते हैं।

चीन का छंगतू शहर, सछुआन प्रांत में स्थित है और उसकी राजधानी भी है। करीब 2 करोड़ जनसंख्या वाला ये शहर चीन का चौथा सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला शहर है। यहां विश्व हेरिटेज साइट के रुप में विश्व प्रसिद्ध तूचिंयागयान सिंचाई सिस्टम भी मौजूद है। यूनिवर्सियाड के जूडो और डाईविंग ईवेंट्स का आयोजन चियांगयान काउंटी के नज़दीक ही स्पोर्ट्स एंड कल्चर सेंटर में किया जाएगा।

विश्व यूनिवर्सिटी समर गेम्स के महाआयोजन के बाद इसी वर्ष चीन का शहर हानचो भी सितंबर-अक्टूबर के महीने में एशियाई खेलों की मेज़बानी करने जा रहा है। मूलरूप में एशियाई खेलों का आयोजन 2020 में किया जाना था लेकिन महामारी की वजह से इसे आगे बढ़ा दिया गया और अब सितंबर में इसे आयोजित किया जाएगा। पिछले यानी 30वें विश्व यूनिवर्सिटी गेम्स वर्ष 2019 में इटली के शहर नेपल्स में आयोजित हुए थे जबकि 32 वें विश्व समर यूनिवर्सिटी गेम्स वर्ष 2025 में जर्मनी के राइन-रुह्र में होना हैं।  

(विवेक शर्मा)


रेडियो प्रोग्राम