आंकड़ों से विश्व को सशक्त बनाएं

2023-04-25 15:39:31

चौथा संयुक्त राष्ट्र विश्व डेटा फोरम 24 से 27 अप्रैल तक दक्षिण पूर्वी चीन के हांगचो में आयोजित हो रहा है ।इस मंच का मुख्य विषय आंकड़ों से विश्व को सशक्त बनाएं है। इसमें लगभग 130 देशों व क्षेत्रों के 1,600 से अधिक प्रतिनिधि इसमें भाग ले रहे हैं और ऑनलाइन भागीदारों की संख्या 7 हज़ार से ज्यादा है ।

 

इस साल का मंच चार बड़े मुद्दों पर केंद्रित है ।पहला ,सृजन तथा सहयोग मजबूत कर अधिक गुणवत्तापूर्ण और समावेशी आंकड़े तैयार करें ।दूसरा ,आंकड़ों के मूल्यों का विकास कर फैसला लेने की बेहतर सेवा करें ।तीसरा ,आंकड़ों की विश्वसनीयता बढ़ाकर आंकड़ों के नैतिक नियमों को मजबूत बनाएं ।चौथा ,नये रुझान के अनुकूल नया सहयोग चलाकर   आंकड़ों की अच्छी पारिस्थितिकी स्थापित करें ।

यूएन डेटा फोरम वर्ष 2030 सतत् विकास एजेंडा के कार्यांवयन से केंद्रित रहकर विश्व भर के डेटा उत्पादकों और उपयोगकर्ताओं के लिए आदान-प्रदान का मौका प्रदान करता है ।इससे पहले यह फोरम वर्ष 2017 में दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन ,वर्ष 2018 में यूएई के दुबई और वर्ष 2021 में स्विट्डरलैंड के बर्न में आयोजित हुआ था ।इस मंच ने देश के आंकड़े व सांख्यिकी क्षमता निर्माण ,सांख्यिकी संस्थान के आधुनिकीकरण और आंकड़े पारिस्थितिकी निर्माण में कई रचनात्मक सुझाव पेश किये और महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं ।  

आयोजकों में से एक और मेजबान के नाते चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो के महानिदेशक खांग यी ने मीडिया को बताया कि मौजूदा फोरम की तीन स्पष्ट विशेषताएं हैं ।पहला ,आंकड़ों के मूल्य पर जोर लगाना  ।भविष्य का विकास आंकड़ों से अलग नहीं हो सकता ।आज के विश्व में हरेक व्यक्ति आंकड़ों का उत्पादक है और यूजर व लाभार्थी भी है ।हमें डेटा युग के तेज विकास के मौके को पकड़ना है ताकि साझी जीत हासिल की जाए ।दूसरा ,भावी विकास के उन्मुख होना ।वैश्विक शासन और आर्थिक बहाली में आंकड़े अत्यंत अहम भूमिका निभा रहे हैं ।हमें आंकड़ों के उत्पाद व प्रयोग ,बिग डेटा समेत सूचना तकनीक तथा सरकारी सांख्यिकी के मिश्रित विकास जैसे क्षेत्रों में विभिन्न देशों के समन्वय और आदान प्रदान को बढ़ाना चाहिए ताकि समान विकास और अधिक निष्पक्ष व न्यायपूर्ण वैश्विक डेटा शासन व्यवस्था की स्थापना के लिए नया योगदान दिया जाए ।तीसरा ,चीनी विशेषता दिखाना ।इस मंच में विभिन्न पक्ष आंकड़ों के उत्पादन व प्रयोग में चीन के अनुभव साझा करेंगे ।चीनी पक्ष सरकार के डिजिटीकरण और उद्यमों में बिग डेटा के प्रयोग जैसे मुद्दों का व्याख्यान करेगा ।

खांग यी ने विश्वास जताया कि मौजूदा मंच आकड़ों के विकास के लिए विभिन्न पक्षों का समर्थन जुटाएगा और आंकड़ो की गुणवत्ता उन्नत करने के लिए नया प्रभावी रास्ता निकालेगा ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम