चीन अपने आधुनिकीकरण से विश्व विकास के लिए नया मौका प्रदान करेगाः चीनी विदेश मंत्रालय

2023-04-21 18:41:17

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 21 अप्रैल को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि चीन अपने आधुनिकीकरण से विश्व विकास के लिए नया मौका प्रदान करेगा। साथ ही आधुनिकीकरण के रास्ते और बेहतर सामाजिक व्यवस्था की खोज के लिए नयी प्रेरणा देगा और मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण को बढ़ाएगा ।

 

उन्होंने कहा कि चीनी विशेषता वाले आधुनिकीकरण का कॉपिराइट चीन का है ,पर विश्व के लिए मौका है।हम विभिन्न देशों के चीनी आधुनिकीकरण के रास्ते का समर्थन देने और भाग लेने का स्वागत करते हैं ।हम विभिन्न पक्षों के साथ अलग-अलग विशेषता संपन्न आधुनिकीकरण कार्य को बढ़ाकर एक बेहतर विश्व रचने को तैयार हैं ।

 

प्रेस वार्ता में प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अमेरिका द्वारा चीन में निवेश नियंत्रित करने का असली इरादा चीन के विकास अधिकार को वंचित करना है ।चीन अपने हितों की डटकर सुरक्षा करेगा ।

रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के आगामी कुछ हफ्तों के दौरान चीन के कुंजीभूत आर्थिक क्षेत्र में अमेरिकी उद्यमों के निवेश को नियंत्रण करने संबंधी प्रशासनिक आदेश पर हस्ताक्षर करने का अनुमान है ।

प्रेस वार्ता में थाईवान सवाल की चर्चा में प्रवक्ता ने कहा कि फिलहाल कुछ गिने-चुने देशों ने कहा है कि वे थाईवानी जलडमरूमध्य की स्थिति बदलने का विरोध करते हैं ।ऐसे कथन ने सफेद को काला बताया है और सही व गलत में अंतर नहीं किया है। थाईवान चीनी भूमि का एक भाग है।थाईवान जलडमरूमध्य की शांति व स्थिरता को बनाए रखने के लिए एक चीन सिद्धांत पर कायम रहकर तथाकथित थाईवानी स्वतंत्रता और बाहरी हस्तक्षेप का विरोध करना है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम