एनपीसी की स्थाई समिति जासूसी विरोधी कानून के संशोधन के मसौदे पर विचार करेगी

2023-04-21 18:22:42

14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा(एनपीसी) की स्थाई समिति का दूसरा सत्र 24 से 26 अप्रैल तक पेइचिंग में आयोजित होगा। इस सत्र में जासूसी विरोधी कानून के संशोधन के मसौदे ,छिंगहाई तिब्बत पठार पारिस्थितिकी संरक्षण कानून के मसौदे और निर्बाध पर्यावरण निर्माण आदि विषयों पर विचार किया जाएगा ।एनपीसी स्थाई समिति की कानूनी कार्य समिति के प्रवक्ता छांग थ्येन वेइ ने 21 अप्रैल की सुबह एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी ।

 

प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान में जासूसी विरोधी संघर्ष की स्थिति अत्यंत गंभीर है ।ऐसी स्थिति में जासूसी विरोधी कानून में संशोधन करना समग्र राष्ट्रीय सुरक्षा अवधारण लागू करने और जासूसी विरोधी संघर्ष मजबूत करने की जरूरत है ,जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कानूनी गारंटी प्रदान करेगा ।

 

बताया जाता है कि इस बार साइबर जासूसी कार्रवाई संबंधी नियमों को संपूर्ण बनाया जाएगा ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम