शी चिनफिंग और चीनी अंतरिक्ष उड़ान योजना

2023-04-21 18:21:23

पिछले दस वर्षों में चीन ने समानव अंतरिक्ष उड़ान,उपग्रह दूरसंचार व रॉकेट आदि कई क्षेत्रों में व्यापक उपलब्धियां प्राप्त कीं। इस दौरान चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीनी अंतरिक्ष उड्डयन कार्य के विकास पर बड़ा ध्यान दिया और उसका पूरा समर्थन किया।

 

अप्रैल 2020 में शी चिनफिंग ने अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को भेजे एक जवाबी पत्र में आशा जताई कि चाहे स्थिति में कोई भी बदलाव क्यों न आए, हम स्वावलंबन और कठोर संघर्ष की भावना को नहीं छोड़ सकते ।हमें हर मुश्किल और चुनौती को दूर कर अंतरिक्ष उड़ान के शिखर पर पहुंचने का साहस होना चाहिए ताकि चीनी नागरिक जल्द ही अंतरिक्ष उड्डयन के शक्तिशाली देश के निर्माण का सपना पूरा कर सकें।

 

शी चिनफिंग ने कई बार ज़ोर दिया कि निरंतर सृजन से ही चीनी राष्ट्र बेहतर भविष्य की ओर बढ़ सकता है। उन्होंने चंद्र सर्वेक्षण परियोजना छांग अ नंबर चार कार्य के प्रतिनिधियों से भेंट करते हुए कहा कि हमें अहम तकनीकों में महत्वपूर्ण प्रगति प्राप्त कर निरंतर वैज्ञानिक शक्ति और सृजन क्षमता को उन्नत करना चाहिए। ताकि वैश्विक हाई टेक क्षेत्र में अपनी जगह बनायी जा सके।

ब्रहमांड की खोज समग्र मानव का समान सपना है । शी चिनफिंग ने कई बार कहा है कि चीन अंतरिक्ष संसाधनों का उचित विकास और इस्तेमाल करने और अंतरिक्ष पर्यावरण की सुरक्षा करने का पक्षधर रहा है । उन्होंने कहा कि हम मानवता के कल्याण के लिए अंतरिक्ष कार्य को आगे बढ़ाएंगे । और चीन अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण प्रयोग के लिए अधिक चीनी योजना और चीनी शक्ति प्रदान करेगा।

रेडियो प्रोग्राम