यासुकुनी मंदिर के संबंध में जापान के नकारात्मक कदमों का चीन ने किया विरोध

2023-04-21 17:56:39

  21 अप्रैल को आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में प्रवक्ता वांग वनपिन ने जोर देते हुए कहा कि चीन यासुकुनी मंदिर के संबंध में जापान के नकारात्मक कदमों का कड़ा विरोध करता है और उसने जापान के समक्ष यह मामला उठाया है।

वांग वनपिन ने कहा कि यासुकुनी मंदिर विदेशों में आक्रामक युद्ध शुरू करने के लिए जापानी सैन्यवाद के लिए एक आध्यात्मिक उपकरण और प्रतीक है। चीन जापान से आग्रह करता है कि वह खुद को पूरी तरह से सैन्यवाद से अलग करे और व्यवहारिक कार्रवाई से अपने एशियाई पड़ोसियों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय का विश्वास जीते।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम