चीनी अंटार्कटिक वैज्ञानिक सर्वेक्षण स्टेशन के निर्माण पर तथाकथित चिंता की जरूरत नहीं - चीनी विदेश मंत्रालय

2023-04-20 17:04:13

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 20 अप्रैल को चीनी अंटार्कटिक वैज्ञानिक सर्वेक्षण स्टेशन के निर्माण पर पश्चिमी देशों की तथाकथित चिंता को लेकर कहा कि ऐसी चिंता करने की जरूरत नहीं है । अंटार्कटिक संधि के सलाह मशविरे देश के नाते चीन हमेशा इस संधि के संबंधित नियमों के अनुसार गतिविधि करता है ।चीन के संबंधित स्टेशन का निर्माण पूरी तरह अंतरराष्ट्रीय नियमों व प्रक्रिया से मेल खाता है ।

 

संबंधित सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि चीनी अंटार्कटिक स्टेशन का निर्माण अंटार्कटिक के बारे में मानव का ज्ञान बढ़ाएगा ,चीन और विभिन्न देशों के बीच वहां वैज्ञानिक सहयोग के लिए मंच प्रदान करेगा और अंटार्कटिक की शांति व निरंतर विकास को बढ़ावा देगा ।

 

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम