विश्व को विभाजित करना खतरनाक हैः चीनी विदेश मंत्रालय

2023-04-19 18:46:44

जी7 के विदेश मंत्रियों की बैठक के बयान पर चीनी विदेश मत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 19 अप्रैल को कहा कि विश्व को विभाजित करना खतरनाक है ।

 

उन्होंने कहा कि वर्तमान विश्व में सिर्फ एक व्यवस्था और एक सेट वाले नियम हैं यानी अंतरराष्ट्रीय कानून पर आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था और संयुक्त राष्ट्र चार्टर पर आधारित अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी सिद्धांत ।वर्तमान विश्व को यूएन चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के आधार पर एकता व सहयोग कर एक साथ मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करने की जरूरत है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम