चीन की वैदेशिक चिकित्सक सहायता दोस्तों के बीच पारस्परिक सहायता हैः चीनी विदेश मंत्रालय

2023-04-19 17:56:44

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 19 अप्रैल को हुई प्रेस वार्ता में चीन की वैदेशिक चिकित्सा सहायता कार्य की 60वीं वर्षगांठ की चर्चा में कहा कि चीन की वैदेशिक चिकित्सा सहायता दोस्तों के बीच पारस्परिक सहायता है ।इसमें कोई राजनीतिक शर्त नहीं है और कोई भू-राजनीतिक स्वार्थ भी नहीं है ,जो  सोने और चाँदी से अधिक मूल्यवान है ।

 

प्रवक्ता ने बताया कि वैदेशिक चिकित्सा सहायता करना चीन के वैदेशिक सहायता कार्य का एक मुख्य विषय है ।अप्रैल 1963 से अल्जीरिया में पहली चीनी चिकित्सा टीम भेजने के बाद चीन ने 76 देशों व क्षेत्रों में 30 हजार से अधिक चिकित्साकर्मी भेजे हैं और 29 करोड़ बीमार लोगों का इलाज किया है ।

 

प्रवक्ता ने कहा कि इस वक्त चीनी चिकित्सक टीमें विश्व के 56 देशों के 115 चिकित्सा स्थलों पर काम कर रही हैं ।चीनी विकासशील देशों की जनता के स्वास्थ्य व कल्याण के लिए चिकित्सा सहायता प्रदान करता रहेगा ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम