चीन हमेशा रक्षात्मक नाभिकीय रणनीति पर कायम रहेगाः चीनी विदेश मंत्रालय

2023-04-18 18:11:45

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 18 अप्रैल को हुई प्रेस वार्ता में जी 7 ग्रुप के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में तथाकथित चीन के नाभिकीय खतरे को लेकर कहा कि जी 7 ग्रुप तथ्यों की उपेक्षा कर लोगों को भ्रमित करने की चेष्टा कर रहा है ,जो अंतरराष्ट्रीय समुदाय की समान आवाज का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता ।चीन हमेशा रक्षात्मक नाभिकीय रणनीति पर कायम रहेगा ।

 

प्रवक्ता ने कहा कि चीन पहले नाभिकीय हथियारों का इस्तेमाल न करने की नीति का पालन करता है और हमेशा नाभिकीय शक्ति को राष्ट्रीय सुरक्षा की मांग के न्यूनतम स्तर पर बनाए रखता है ।चीन पाँच नाभिकीय हथियार संपन्न देशों में से ऐसा वादा करने वाला एकमात्र देश है ।अगर कोई भी देश चीन के खिलाफ नाभिकीय हथियारों का प्रयोग नहीं करता या नाभिकीय हथियारों के प्रयोग की धमकी नहीं देता है,तो उसे चीन के नाभिकीय हथिया का खतरा नहीं है ।(वेइतुंग)  

रेडियो प्रोग्राम