छिन कांग ने लाओस के विदेश मंत्री के साथ वार्ता की

2023-04-18 09:34:15

चीनी विदेश मंत्री छिन कांग ने 17 अप्रैल को चीन की यात्रा कर रहे लाओस के उप प्रधान मंत्री और विदेश मंत्री सेलुमेक्सय कोमासिथ के साथ वार्ता की।

छिन कांग ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पिछले नवंबर में चीन की यात्रा पर आए महासचिव थोंग्लौन सिसोलिथ के साथ मुलाकात की और चीन-लाओस साझा भाग्य समुदाय के निर्माण को बढ़ाने के लिए एक भव्य खाका तैयार किया। चीन लाओस के साथ घनिष्ठ सहयोग करते हुए दोनों पार्टियों और दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच संपन्न महत्वपूर्ण सहमतियों को ठोस सहयोग परिणाम में तब्दील करने, स्थिर विकास व जन-जीवन के सुधार में लाओस का समर्थन करने, और अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मंच पर अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को तैयार है।

सेलुमेक्सय कोमासिथ ने कहा कि लाओस चीन के साथ संबंधों को बहुत महत्व देता है, और दोनों पार्टियों व दोनों देशों के नेताओं के बीच हासिल सहमतियों को अच्छी तरह से लागू करने, लाओस-चीन रेलवे का अच्छा संचालन करने, अर्थव्यवस्था, व्यापार, ऊर्जा, खनन और पर्यटन के क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने और लाओस-चीन साझा भाग्य समुदाय का निर्माण बढ़ाने को तैयार है।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम