अमेरिका द्वारा सोशल मीडिया पर यूज़र गोपनीयता डेटा की निगरानी कोई आश्चर्य की बात नहीं

2023-04-18 17:23:35

 


चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 18 अप्रैल को अमेरिकी सोशल प्लेटफॉर्म ट्विटर के सीईओ एलोन मस्क के संबंधित बयान का जवाब देते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा सोशल मीडिया पर यूज़र गोपनीयता डेटा की निगरानी किया जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं है।

   रिपोर्ट के अनुसार एलोन मस्क ने एक साक्षात्कार में कहा कि वह यह जानकर हैरान रह गए कि अमेरिका सरकार ट्विटर यूज़र्स के सभी निजी संदेशों को पढ़ सकती है।

   इस पर चीनी प्रवक्ता वांग वनपिन ने कहा कि अमेरिका कई वर्षों से यूरोपीय देशों के नेताओं के फ़ोन कॉल की निगरानी कर रहा है, और हाल ही में अमेरिकी सेना की जानकारी लीक घटना ने अमेरिका के अपने सहयोगियों की बड़े पैमाने पर निगरानी को भी उजागर किया है।

   वांग वनपिन ने कहा कि अमेरिका ने अन्य देशों में कंपनियों पर बिना किसी तथ्य के अमेरिकी यूज़र्स के डेटा की निगरानी और चोरी करने का आरोप लगाया है। यह एक बार फिर इस कहावत की पुष्टि करता है कि अमेरिका दूसरों पर ऐसे आरोप लगाता है, या तो उसने वह किया है या वह कर रहा है।" दुनिया स्पष्ट रूप से देख रही है कि अमेरिका के लिए डेटा सुरक्षा महज एक बहाना है,  क्योंकि वह अपने स्वयं के साइबर आधिपत्य को बनाए रखना चाहता है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम