चीन ने अमेरिका द्वारा जारी सैन्य नियंत्रण, नाभिकीय अप्रसार व निरस्त्रीकरण आदि रिपोर्टों का कड़ा विरोध किया

2023-04-17 19:06:20

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 17 अप्रैल को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि अमेरिका हर साल तथाकथित सैन्य नियंत्रण ,नाभिकीय प्रसार की रोकथाम और निरस्त्रीकरण संबंधी समझौतों का पालन करने की रिपोर्ट जारी करता है ।अमेरिका इस रिपोर्ट में अपनी तारीफ करता है और दूसरे देशों की स्थिति के गुण-दोष की चर्चा करता है और उन पर निराधार आरोप लगाकर कीचड़ उछालता है ।चीन इसका डटकर विरोध करता है ।

 

वांग वनपिन ने जोर देते हुए कहा कि इस साल अमेरिका द्वारा जारी इस रिपोर्ट में चीन पर लगाया गया आरोप एकदम निराधार है ।अंतरराष्ट्रीय सैन्य नियंत्रण और नाभिकीय अप्रसार के क्षेत्र में चीन बहुपक्षवाद पर कायम रहता है और यूएन से केंद्रित अंतरराष्ट्रीय तंत्र तथा अंतरराष्ट्रीय कानून पर आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की पूरी सुरक्षा करता है ।चीन ने ठोस कदमों से विश्व शांति के लिए चीनी बुद्धिमता और चीनी योजना प्रदान की है ।

उन्होंने कहा कि इधर के कुछ सालों में सैन्य नियंत्रण और नाभिकीय अप्रसार में अमेरिका का बुरा रिकार्ड बना हुआ है।

 

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम