जापान की नाभिकीय प्रदूषित जल समुद्र में छोड़ने की कार्रवाई नाकाम होगीः चीन

2023-04-17 19:08:04

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 17 अप्रैल को हुई प्रेस वार्ता में संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि जापान ने राजनीतिक उद्देश्य से नाभिकीय प्रदूषित जल को समुद्र में छोड़ने को लेकर जो कार्रवाई की है, वह निश्चय ही नाकाम होगी ।

 

ध्यान रहे कि जी 7 ग्रुप के जलवायु ,ऊर्जा और पर्यावरण मंत्रियों के सम्मेलन ने 16 अप्रैल को जारी संयुक्त ब्यान में जापान सरकार की समुद्र में नाभिकीय जल छोड़ने की योजना का समर्थन नहीं किया ।

 

प्रवक्ता ने कहा कि हम फिर जापान से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की चिंताओं को ध्यान में रख जिम्मेदारी लेने का अनुरोध करते हैं ।संबंधित हितधारकों और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ पर्याप्त सलाह मशविरे और सर्वसम्मति प्राप्त करने से पहले जापान को अपनी मर्जी से नाभिकीय प्रदूषित जल को समुद्र में नहीं छोड़ना चाहिए ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम