थाईवान सवाल पर गैर जिम्मेदार बयान न दें - चीनी विदेश मंत्रालय

2023-04-17 19:03:04

जर्मन विदेश मंत्री के थाईवान संबंधी बयान पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि चीनी विदेश मंत्री छिन कांग ने जर्मन विदेश मंत्री के साथ संवाददाताओं से भेंट के दौरान थाईवान मुद्दे पर चीन का रुख स्पष्ट किया ।हम संबंधित पक्षों से इतिहास और तथ्यों का सम्मान कर गैर जिम्मेदार बयान न देने का आग्रह करते हैं। 

 

प्रवक्ता ने कहा कि थाईवान सवाल की वास्तविकता यही है कि दोनों तट एक चीन के हैं और थाईवान चीन का एक अभिन्न भाग है ।चीन की राष्ट्रीय प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता कभी भी विभाजित नहीं हुई ।थाईवान मसला चीन के केंद्रीय हितों का केंद्र है ।थाईवान सवाल का समाधान चीनी नागरिकों का मामला है ,जिसमें किसी भी अन्य देश को हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है ।चीन के बाहरी शक्ति के दबाव से हटने की कोई संभावना नहीं है ।

 

जी7 के विदेश मंत्रियों की बैठक में थाईवान मुद्दे की चर्चा के बारे में प्रवक्ता ने कहा कि अगर कोई थाईवान जलडमरूमध्य की स्थिति का ख्याल रखता है ,तो उसे पहले थाईवान जलडमरूमध्य के तनाव के स्रोत का पता लगाना चाहिए । तथ्यों से साबित हुआ है कि द्वीप में तथाकथित थाईवानी स्वतंत्रता वाले तत्वों द्वारा बाहरी शक्ति के समर्थन में विभाजन की गतिविधि करना थाईवान जलडमरूमध्य की स्थिति को बिगाड़ने औऱ तनाव रचने का मूल कारण है।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम