वांग यी ने जर्मन विदेश मंत्री बेर्बोक से भेंट की

2023-04-16 16:12:43

15 अप्रैल को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य और केंद्रीय वैदेशिक मामले आयोग के कार्यालय के निदेशक वांग यी ने पेइचिंग में जर्मन विदेश मंत्री अनालेना बेर्बोक से मुलाकात की ।

 

वांग यी ने कहा कि चीन विदेश नीति की स्थिरता और निरंतरता बनाए रखकर स्वतंत्र विदेशी नीति पर कायम रहेगा ।चीन खुली रणनीति का पालन करेगा और संयुक्त राष्ट्र की प्रतिष्ठा और दूसरे विश्व युद्ध के बाद बनी अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की डटकर रक्षा करेगा ।चीन जर्मनी के साथ संपर्क मजबूत कर द्विपक्षीय संबंधों के स्वस्थ विकास को बढ़ावा देने को तैयार  है ।

वांग यी ने कहा कि चीन ने जर्मनी के पुनरेकीकरण का समर्थन किया था  ।आशा और विश्वास भी है कि जर्मनी चीन के शांतिपूर्ण पुनरेकीकरण का समर्थन करेगा ।

बेर्बोक ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच संवाद मजबूत करना बेहद महत्वपूर्ण है । साथ ही जर्मनी एक चीन नीति पर कायम रहेगा ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम