चीन-गैबॉन संबंधों के व्यापक विकास में नयी ऊर्जा डालेगी अली बोंगो ओंडिम्बा की राजकीय यात्रा

2023-04-14 17:09:54

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर गैबॉन गणराज्य के राष्ट्रपति अली बोंगो ओंडिम्बा 18 से 21 अप्रैल तक चीन की राजकीय यात्रा करेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनबिन ने 14 अप्रैल को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन को विश्वास है कि यह यात्रा दोनों देशों के संबंधों के व्यापक व गहन विकास के लिये नयी ऊर्जा डालेगी।

वांग वनबिन के अनुसार यात्रा के दौरान राष्ट्रपति शी चिनफिंग राष्ट्रपति बोंगो के लिये स्वागत रस्म और सत्कार भोजन तैयार करेंगे। दोनों देशों के नेता वार्ता करेंगे, और सहयोग दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की रस्म में भाग लेंगे। चीनी प्रधानमंत्री ली छांग और एनपीसी स्थाई समिति के अध्यक्ष च्याओ लोची क्रमशः बोंगो से भेंट करेंगे।

वांग वनबिन ने कहा कि गैबॉन मध्य अफ़्रीका में एक महत्वपूर्ण देश है। चीन और गैबॉन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद आधी सदी में दोनों देशों के कई पीढ़ियों वाले नेताओं के नेतृत्व में चीन-गैबॉन संबंधों का निरंतर और मजबूत विकास हुआ है। दोनों पक्ष आपसी केंद्रीय हितों से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों पर एक दूसरे का समर्थन देते हैं। हाल के कई वर्षों में दोनों के बीच राजनीतिक आपसी विश्वास लगातार गहन हो रहा है। व्यावहारिक सहयोग में समृद्ध उपलब्धियां हासिल हुई हैं। और अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में घनिष्ठ सहयोग भी किये गये हैं।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम