ब्राजील के राष्ट्रपति ने चीन-ब्राजील संबंध और ब्रिक्स देशों के सहयोग का उच्च मूल्यांकन किया

2023-04-14 10:19:28

चीन की यात्रा कर रहे ब्राजील के राष्ट्रपति लुला ने 13 अप्रैल को ब्राजील-चीन संबंध और ब्रिक्स देशों के सहयोग का उच्च मूल्यांकन किया ।उन्होंने कहा कि ब्राजील चीन सहयोग का मजबूत आधार है ।चीन वैश्विक विकास और शांति कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ।मैं अपने कार्यकाल में दोनों देशों की सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी आगे बढ़ाने की कोशिश  करूंगा ।

उस दिन लुला ने शांगहाई स्थित नये विकास बैंक के मुख्यालय आकर इस बैंक की नयी महानिदेशक और पूर्व ब्राजीली राष्ट्रपति रोसेफ की पदग्रहण रस्म में भाग लिया ।

उन्होंने कहा कि लंबे समय से विकासशील देशों का एक सपना था कि अपने वित्तपोषण उपकरण की स्थापना की जाए ।नये विकास बैंक ने यह सपना पूरा किया है । उन्हे सही मायनों में पता है कि विकासशील देशों की जरूरत क्या है और किन किन क्षेत्रों में पूंजी लगायी जानी चाहिए ।विकासशील देशों के सुधार में नये विकास बैंक की बड़ी संभावना है ।(वेइतुंग)

 

 

रेडियो प्रोग्राम