समग्र जनता की समान समृद्धि चीनी आधुनिकीकरण की मूल विशेषता: शी चिनफिंग

2023-04-14 10:14:07

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में दक्षिण चीन के क्वांग तुंग प्रांत के निरीक्षण में चौतरफा तौर पर सुधार और उच्च स्तरीय खुलेपन पर जोर लगाया ।उन्होंने क्वांग तुंग प्रांत को चीनी आधुनिकीकरण के निर्माण में अग्रसर रहने का प्रोत्साहन दिया ।

10 से 13 अप्रैल तक चीन राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने क्वांगतुंग प्रांत के चेन च्यांग ,माओमिंग और क्वांगचो आकर स्थानीय उद्यमों ,बंदरगाह और गांवों का जायजा लिया ।

13 अप्रैल की सुबह शी चिनफिंग ने सीपीसी क्वांगतुंग प्रांत समिति और प्रांत सरकार की कार्य रिपोर्ट सुनकर भाषण दिया ।उन्होंने बल दिया कि उच्च स्तरीय वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकी स्वतंत्रता पूरा करना चीनी आधुनिकीकरण निर्माण की कुंजी है ।हमें सृजन से विकास प्रेरित करने की विकास रणनीति लागू करनी और कुंजीभूत व केंद्रीय तकनीकों के अनुसंधान में अधिक बड़ी प्रगति प्राप्त करनी है ।

उन्होंने कहा कि चीनी आधुनिकीकरण में हमें रील इकॉनमी का स्तंभ होने वाले आधुनिक व्यावसायिक तंत्र  के निर्माण में तेजी लानी चाहिए ।

शी ने बल दिया कि समग्र जनता की समान समृद्धि चीनी आधुनिकीकरण की मूल विशेषता है ।क्षेत्रीय समंवित विकास समान समृद्धि पूरा करने की जरूरत है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम