अफगानिस्तान मुद्दे पर चीन, रूस, पाकिस्तान और ईरान के विदेश मंत्रियों की दूसरी अनौपचारिक बैठक

2023-04-14 17:12:50

14 अप्रैल को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनबिन ने नियमित संवाददाता सम्मेलन की अध्यक्षता की। 13 अप्रैल को आयोजित अफगानिस्तान मुद्दे पर चीन, रूस, पाकिस्तान और ईरान के विदेश मंत्रियों की दूसरी अनौपचारिक बैठक का परिचय देते हुए वांग वनबिन ने कहा कि चीनी विदेश मंत्री छिनकांग ने इस बैठक की अध्यक्षता की। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियान और पाक विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने इस बैठक में भाग लिया।

चीनी विदेश मंत्री छिन कांग ने कहा कि अफगानिस्तान मुद्दे पर चार देशों के विदेश मंत्रियों की पहली अनौपचारिक बैठक आयोजित होने के बाद चार देशों ने अच्छी तरह से सहयोग करके अफ़गानिस्तान में सुचारू संक्रमण को सुनिश्चित किया है। नयी स्थिति में अफ़गान मामले का राजनीतिक समाधान करने के लिये हमें शीत युद्ध की मानसिकता और शिविर टकराव को छोड़ना चाहिये, सुरक्षा की अविभाज्यता के सिद्धांत का पालन करना चाहिये, और अफगानिस्तान में तालिबान को आपसी सम्मान, समान स्तर पर परामर्श और मैत्रीपूर्ण संवाद के माध्यम से स्थिरता के साथ शासन करने के लिए मार्गदर्शन करना चाहिये।

वांग वनबिन के अनुसार चार देशों के विदेश मंत्रियों की इस बैठक में सकारात्मक उपलब्धियां हासिल हुई हैं, और सिलसिलेवार महत्वपूर्ण सहमतियां भी प्राप्त हुईं।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम