अमेरिका का पाखंड उजागर होने में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का हित:चीनी विदेश मंत्रालय

2023-04-12 19:48:48

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनबिन ने 12 अप्रैल को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका-फिलीपींस के संयुक्त बयान से चीन गंभीर चिंता और गहरा असंतोष व्यक्त करता है।

वांग वनबिन ने बल देकर कहा कि दक्षिण चीन सागर में द्वीपों और उनके आस-पास के जल पर चीन की निर्विवाद संप्रभुता है। अमेरिका-फिलीपींस का संयुक्त बयान चीन की वैध समुद्री कानून प्रवर्तन गतिविधियों को विकृत और बदनाम करता है, और यहां तक कि चीन के खिलाफ अफवाहें भी फैलाता है। चीन इसका दृढ़ता से विरोध करता है।

वैश्विक साइबर सुरक्षा को खतरे में डालने वाली अमेरिका की कार्रवाइयों की चर्चा में वांग वनबिन ने कहा कि अमेरिका की साइबर चोरी को रोकना और साइबर सुरक्षा में अमेरिका के पाखंड को उजागर करना अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामान्य हित में है।

रिपोर्टों के अनुसार, चाइना नेटवर्क सिक्योरिटी इंडस्ट्री एलायंस ने कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के दस से अधिक मामलों का खुलासा किया गया, जो 2010 के बाद से नेटवर्क हमलों को अंजाम देने, नेटवर्क की निगरानी करने, रहस्य चुराने, लीक करने और नेटवर्क फैलाने के लिए उजागर हुए हैं।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम