उपभोग की अवधारणा में परिवर्तन बना चीन के विकास का गवाह

2023-04-12 08:57:00

10 से 15 अप्रैल तक,"खुले अवसरों को साझा करें, एक साथ बेहतर जीवन बनाएं" थीम वाला वर्ष 2023 तीसरा चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता उत्पाद एक्सपो दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत की राजधानी हाईखोउ में आयोजित किया जा रहा है। 65 देशों और क्षेत्रों के प्रदर्शक सौंदर्य, फैशन घड़ियां, खाद्य पदार्थ, शराब, गहने, हीरे आदि कई तरह की वस्तुएं लेकर भाग ले रहे हैं। मौजूदा एक्सपो से हाईनान प्रांत को वैश्विक उपभोक्ता फैशन प्रदर्शनी के लिए अग्रणी स्थान बनाने में मदद मिलेगी।

वास्तव में, उपभोक्ता उत्पाद एक्सपो न केवल चीनी बाजार में प्रवेश करने के लिए विभिन्न देशों के उपभोक्ता उत्पादों के लिए प्रदर्शन और व्यापार के अवसर प्रदान करता है, बल्कि पूरे चीन के   उत्पादों को दुनिया भर में बेचे जाने के लिए व्यावसायिक अवसर भी देता है।

चीनी लोगों की खपत की बात करें तो जीवन की जरूरतों को पूरा करने के लिए भोजन और कपड़ों से लेकर जीवन की गुणवत्ता पाने तक, और फिर तर्कसंगत और स्वस्थ उपभोग तक, चीनी लोगों की खपत की अवधारणा अतीत में लगातार बदलती रही है। हाल के कुछ दशक चीन के विकास और परिवर्तन के भी गवाह हैं।

साल 1978 में चीन में सुधार और खुले द्वार की नीति लागू किए जाने के बाद से लेकर अब तक पिछले 40 से अधिक सालों में चीन के उपभोक्ता बाजार में संस्थागत परिवर्तन, आर्थिक परिवर्तन, तकनीकी परिवर्तन, अवधारणा परिवर्तन और अन्य कारकों के प्रभाव से जबरदस्त बदलाव आया है। चीनी लोगों की खपत का फोकस 1980 के दशक में भोजन और कपड़ों से लेकर 1990 के दशक में आवास और परिवहन तक, और 21वीं सदी में संचार और स्वास्थ्य संरक्षण तक विकसित हुआ है। समाज के विकास और लोगों के आर्थिक स्तर में सुधार के चलते चीनी लोगों की खपत अवधारणा मात्रा की खोज से गुणवत्ता की खोज में स्थानांतरित हो गई है। लोग बेहतर उपभोग अनुभव और जीवन की उच्च गुणवत्ता की मांग करने लगे हैं।

हरे भोजन से लेकर चिकित्सा देखभाल तक, खेल और फिटनेस से लेकर अवकाश यात्रा तक, हाल के वर्षों में, चीन की खपत संरचना का उन्नयन जारी रहा है, और नए खपत हॉटस्पॉट लगातार उभर रहे हैं। स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन शैली अधिक से अधिक लोकप्रिय हो रही है। निवासियों के उपभोग के लिए सक्रिय स्वास्थ्य खपत एक नया विकास बिंदु बन रहा है।

वास्तव में, "स्वस्थ उपभोग" समृद्ध जीवन की अभिव्यक्तियों में से एक बन गया है। जब जीवन एक निश्चित स्तर पर पहुंच जाता है, तभी खाने-पीने के बाद स्वास्थ्य संबंधी जरूरतें सामने आती हैं। सर्च प्लेटफॉर्म के बिग डेटा के अनुसार, साल 2022 में, चीन में बीमारी-रोधी की मांग साल 2021 से 35 प्रतिशत बढ़ गई। पोषण की खपत, विशेष चिकित्सा उपचार के लिए भोजन, चिकित्सा उपकरण और उपभोक्ता चिकित्सा देखभाल से संबंधित बाजार में लगातार ऊपर की ओर रुझान दिख रहा है।

इसी समय, उपभोग के विविधीकरण और उपभोग अवधारणाओं के निरंतर सुधार के साथ, "उपभोक्ता अधिकार" का विषय धीरे-धीरे समाज में एक गर्म विषय बन गया है। चीन का उपभोक्ता बाजार भी अधिक मानकीकृत और स्वस्थ दिशा में विकसित हो रहा है। हाल के वर्षों में, स्मार्टफोन, पर्यटन, खेल, फिटनेस, अवकाश, मनोरंजन और स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है।

हाईनान में उपभोक्ता उत्पाद एक्सपो, पेइचिंग में सेवा व्यापार एक्सपो, शांगाहाई में चीन अंतरराष्ट्रीय आयात एक्सपो, क्वांगचो में चीन आयात और निर्यात एक्सपो, वुहान में स्वास्थ्य एक्सपो, इत्यादि। विभिन्न प्रकार के एक्सपो पूरे चीन में एक के बाद एक आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य उपभोग को प्रोत्साहित करना और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है। साथ ही, ये अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियां दुनिया में विभिन्न देशों के लिए आपसी संचार, आदान-प्रदान और सहयोग को मजबूत करने के लिए एक सेतु भी बन गई हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, साल 2022 में, चीन की उपभोक्ता वस्तुओं की कुल खुदरा बिक्री 440 खरब युआन तक पहुंच गई, और उपभोक्ता वस्तुओं की आयात मात्रा 19 खरब युआन तक पहुंची। चीन के पास विशाल बाजार और घरेलू मांग की क्षमता के लाभ हैं। आज, चाहे "दुनिया भर के उत्पाद खरीदना" हो, या " चीनी उत्पाद दुनिया में बेचना" क्यों न हो, चीन का बड़ा उपभोक्ता बाजार और इसकी निरंतर जीवंतता न केवल सभी देशों को लाभान्वित करेगा, बल्कि मंदी में फंसी विश्व अर्थव्यवस्था में धूप की किरण भी लाएगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम