जौ विवाद पर चीन और ऑस्ट्रेलिया में बनी आम सहमति

2023-04-12 11:22:50

 

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने 11 अप्रैल को कहा कि हाल ही में विश्व व्यापार संगठन के ढांचे के तहत चीन और ऑस्ट्रेलिया ने जौ के खिलाफ दोहरे प्रत्युपायों के विवाद पर मैत्रीपूर्ण परामर्श किया और एक आम सहमति पर पहुंचे, जो आपसी लाभ और सहयोग की भावना को दर्शाता है। चीन और ऑस्ट्रेलिया दोनों विश्व व्यापार संगठन के सदस्य हैं और एक-दूसरे के महत्वपूर्ण व्यापारिक भागीदार हैं। चीन ऑस्ट्रेलिया के साथ बातचीत, परामर्श और सहयोग की भावना का पालन करना जारी रखने, एक-दूसरे की औद्योगिक चिंताओं को समायोजित करने, आर्थिक और व्यापारिक विवादों को ठीक से हल करने और द्विपक्षीय आर्थिक और व्यापार संबंधों की स्थिरता और दीर्घकालिक विकास को बढ़ावा देने के लिए काम करने को तैयार है।

   चीन और ऑस्ट्रेलिया द्वारा हाल ही में संयुक्त रूप से दोनों देशों के बीच जौ के खिलाफ दोहरे प्रतिवाद पर विवाद को निलंबित करने के लिए विश्व व्यापार संगठन को एक पत्र भेजे जाने से संबंधित सवालों का जवाब देते हुए चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने उक्त बात कही।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम