शी चिनफिंग ने दक्षिण सैन्य क्षेत्र की नौसेना का निरीक्षण दौरा किया

2023-04-12 19:50:08

चीनी राष्ट्रपति, सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग ने 11 अप्रैल को दक्षिण सैन्य क्षेत्र की नौसेना का निरीक्षण दौरा किया। उन्होंने बल देकर कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की भावना को अच्छी तरह से लागू करना चाहिये, नये युग में शक्तिशाली सेना बनाने पर सीपीसी के विचार को लागू करना चाहिये, नये युग में सैन्य रणनीतिक रुख अपनाना चाहिये, सैन्याभ्यास व युद्ध की तैयारी को गहन करना चाहिये, सैन्य आधुनिकीकरण के स्तर में व्यापक सुधार करना चाहिये, और पार्टी और लोगों द्वारा सौंपे गए मिशनों को दृढ़ता से पूरा करना चाहिये।

11 अप्रैल की सुबह दस बजे शी चिनफिंग दक्षिण सैन्य क्षेत्र की नौसेना के मुख्यालय में पहुंचे। वहां उन्होंने नौसेना के अधिकारियों व सैनिकों के प्रतिनिधियों से भेंट की।

इस के बाद शी चिनफिंग ने दक्षिण सैन्य क्षेत्र की नौसेना के निर्माण से जुड़ी वीडियो देखी, और संबंधित कार्य रिपोर्ट भी सुनी। उन्होंने सीपीसी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद दक्षिण सैन्य क्षेत्र की नौसेना के निर्माण और मिशन को पूरा करने की पुष्टि की।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम