अफ़गानिस्तान के पड़ोसी देशों की चौथी विदेश मंत्री बैठक में भाग लेंगे चीनी विदेश मंत्री

2023-04-11 19:10:08

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनबिन ने 11 अप्रैल को इस बात की घोषणा की कि उजबेकिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री सैदोव के निमंत्रण पर चीनी विदेश मंत्री छिन कांग 12 से 13 अप्रैल तक उजबेकिस्तान के समरक़ंद में जाकर अफ़गानिस्तान के पड़ोसी देशों की चौथी विदेश मंत्री बैठक में भाग लेंगे और उजबेकिस्तान की यात्रा करेंगे।

ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा की चीन यात्रा की चर्चा में वांग वनबिन ने कहा कि बीमार होने के कारण राष्ट्रपति लूला ने चीन की यात्रा को स्थगित किया। इस के बाद दोनों पक्ष लगातार संबंधित बातों पर घनिष्ठ संपर्क रखते हैं। स्वस्थ होने के बाद राष्ट्रपति लूला जल्द ही एक बड़ा प्रतिनिधि मंडल लेकर चीन की राजकीय यात्रा करेंगे। यह जाहिर हुआ है कि चीन और ब्राजील इस यात्रा और द्विपक्षीय संबंधों पर बड़ा ध्यान देते हैं। चीन ब्राजील के साथ दोनों देशों के विभिन्न क्षेत्रों में आपसी लाभदायक मैत्रीपूर्ण सहयोग को बढ़ावा देना चाहता है, और हाथ में हाथ डालकर वैश्विक चुनौतियों का मुकाबला करने में ज्यादा सकारात्मक ऊर्जा डालना चाहता है।

चीन-अमेरिका संबंधों की चर्चा में वांग वनबिन ने कहा कि वर्तमान में चीन-अमेरिका संबंध गतिरोध में फंस गये, जिस की जिम्मेदारी चीन पर नहीं है। अमेरिका को चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप को बंद करना, और चीन के हितों को नुकसान पहुंचाने की कार्रवाई को बंद करना चाहिये।

जापानी राजनयिक ब्लू बुक की चर्चा में वांग वनबिन ने कहा कि जापान ने चीन को बदनाम करने और आरोप लगाने के लिये तथाकथित “चीन के खतरे” सिद्धांत का प्रसार-प्रचार किया, और चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप किया। चीन इस का कड़ा विरोध करता है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम