मध्य पूर्व मुद्दे पर चीन सरकार के विशेष दूत ने चीन में अरब देशों के राजदूतों से मुलाकात की

2023-04-07 16:47:47

मध्य पूर्व मुद्दे पर चीन सरकार के विशेष दूत चाई च्युन ने 7 अप्रैल की सुबह सामूहिक तौर पर चीन में अरब देशों के राजदूतों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने इजराइल, फिलिस्तीन और लेबनान के बीच मौजूदा तीव्र संघर्ष पर चीन का रुख स्पष्ट किया, और विशेष रूप से संबंधित पक्षों से संयुक्त राष्ट्र के प्रासंगिक प्रस्तावों के अनुसार यरूशलेम में धार्मिक पवित्र स्थलों की ऐतिहासिक यथास्थिति को बनाए रखने और सम्मान करने का आग्रह किया।

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने उस दिन पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में संबंधित खबर की जानकारी दी।

प्रवक्ता के अनुसार, सामूहिक मुलाकात में चाई च्युन ने कहा कि इस समय सर्वोच्च प्राथमिकता स्थिति के प्रबंधन और नियंत्रण को मजबूत करना है। चीन सभी संबंधित पक्षों, विशेष रूप से इज़राइल से अधिकतम शांति और संयम बनाए रखते हुए तनाव को बढ़ाने वाली किसी भी कार्रवाई से बचने और स्थिति को आगे बढ़ने से रोकने का आग्रह करता है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम