जापान में समुद्री मामलों पर चीन-जापान उच्च स्तरीय परामर्श तंत्र का नया दौर शुरू होगा

2023-04-07 16:48:26

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 7 अप्रैल को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए कहा कि चीन और जापान की सहमति के अनुसार, समुद्री मामलों पर चीन-जापान उच्च स्तरीय परामर्श तंत्र का 15वां दौर 10 अप्रैल को जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित किया जाएगा। इसमें दोनों देशों के विदेशी मामलों, रक्षा, समुद्री कानून प्रवर्तन और समुद्र प्रबंधन के विभागों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

माओ निंग ने कहा कि समुद्री मामलों पर चीन-जापान उच्च स्तरीय परामर्श दोनों पक्षों के बीच समुद्री मामलों के लिए एक व्यापक संवाद, संचार और समन्वय तंत्र है। चीन परामर्श के इस दौर में दोनों देशों के बीच समुद्री मुद्दों पर जापान के साथ विचारों का पूरी तरह से आदान-प्रदान करने, आपसी समझ और विश्वास बढ़ाने, विवादों और मतभेदों के उचित प्रबंधन को बढ़ावा देने, और व्यावहारिक समुद्री सहयोग को बढ़ावा देने के लिए तत्पर है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम