अमेरिका की साइबर चोरी वैश्विक साइबरस्पेस के लिए सबसे बड़ा खतरा है:चीन

2023-04-07 16:29:24

अमेरिका सरकार द्वारा स्पाइवेयर के उपयोग पर अमेरिकी मीडिया की रिपोर्टों के बारे में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 7 अप्रैल को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका की साइबर चोरी वैश्विक साइबरस्पेस के लिए सबसे बड़ा खतरा है और अमेरिका को गहराई से आत्मविचार करना, पूरी दुनिया के खिलाफ साइबर चोरी बंद करना और सभी प्रकार की झूठी सूचनाओं से जनता को भ्रमित करना बंद करना चाहिए।

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, अमेरिका सरकार ने 2021 में तीसरे पक्ष की कंपनी के माध्यम से इज़राइली स्पाइवेयर कंपनी एनएसओ के साथ एक गुप्त अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। अनुबंध के अनुसार, अमेरिकी सरकार "लैंडमार्क" नामक स्पाइवेयर का उपयोग करते हुए देश और विदेश में लक्षित उपयोगकर्ताओं की सहमति के बिना उनको ट्रैक और मॉनिटर कर सकती है।

माओ निंग ने संबंधित सवालों का जवाब देते हुए अमेरिकी पक्ष से गलत और खतरनाक सड़क पर चलना बंद करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अपने साइबर आधिपत्य को बनाए रखने के लिए, अमेरिका सरकार 'जानबूझकर अपराध करती है', तीसरे पक्ष की कंपनी के जरिए नेटवर्क निगरानी व चोरी तकनीक का दुरुपयोग करती है और अपने मित्रों सहित देशों की निगरानी और चोरी करती है, जो अन्य देशों और वैश्विक इंटरनेट यूजर्स की गोपनीयता को नुकसान पहुंचाता है।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम