शी चिनफिंग ने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से भेंट की

2023-04-07 15:00:25

6 अप्रैल को दोपहर बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग के जन वृहत भवन में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से भेंट की।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन ने हमेशा यूरोपीय संघ को अंतर्राष्ट्रीय स्थिति में एक रणनीतिक शक्ति के रूप में माना है, और चीन-यूरोपीय संघ संबंधों के विकास को चीन की कूटनीति में प्राथमिकता के रूप में माना है। चीन यूरोपीय पक्ष के साथ अच्छी परंपरा को जारी रखना, घनिष्ठ आदान-प्रदान बनाए रखना, रणनीतिक आपसी विश्वास को बढ़ाना, आपसी लाभ और दोनों जीत वाले सहयोग पर ध्यान केंद्रित करके एक साथ गड़बड़ी और चुनौतियों को दूर करना चाहता है, ताकि चीन-यूरोपीय संघ संबंधों का उच्च स्तरीय संचालन प्राप्त किया जा सके।

शी चिनफिंग ने बल देकर कहा कि चीन और यूरोपीय संघ को आदान-प्रदान मजबूत करना चाहिये, और सही आपसी समझ स्थापित करनी चाहिये, ताकि ग़लतफ़हमी से बच सकें। चीन का विकास करने का उद्देश्य चीनी लोगों को बेहतर जीवन बिताने में सक्षम बनाना है। साथ ही चीन दृढ़ता से अपनी संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा करता है, और कभी भी किसी भी ताकत को चीनी लोगों को खुशी का पीछा करने के अधिकार से वंचित नहीं होने देगा।

उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि चीन का लंबा इतिहास और गहन संस्कृति होती है। यूरोपीय संघ और चीन के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान करना और एक दूसरे से सीखना दोनों पक्षों और पूरी दुनिया के लिये सकारात्मक भूमिका अदा करता है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम