मैकार्थी और त्साई इंग-वेन की मुलाकात पर चीन का रुख

2023-04-06 10:59:38

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैकार्थी ने 6 अप्रैल को चीन के कड़े विरोध की अनदेखी कर थाईवान क्षेत्र की नेता त्साई इंग-वेन के साथ मुलाकात करने की जिद की।

इसे लेकर चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के विदेश मामला समिति, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के थाईवान कार्यालय, प्रतिरक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय ने 6 अप्रैल को क्रमशः वक्तव्य जारी किए।

वक्तव्यों में कहा गया है कि मैकार्थी की कार्रवाई एक चीन की नीति और चीन-अमेरिका तीन संयुक्त विज्ञपतियों का गंभीर उल्लंघन ही नहीं, अंतर्राष्ट्रीय कानून और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के सावधानीपूर्वक बुनियादी मापदंड का गंभीर उल्लंघन भी है। इससे चीन की प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता पर नुकसान पहुंचा। चीन इसका कड़ा विरोध करता है।

वक्तव्यों में कहा गया है कि एक चीन की नीति अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की आम सहमति और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों का सावधानीपूर्वक बुनियादी मापदंड है। यह चीन और अमेरिका के बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना और विकास की पूर्व शर्त और आधार भी है।

वक्तव्यों में यह भी कहा गया है कि थाईवान मामला चीन के मूल हितों में प्राथमिकता है और चीन-अमेरिका संबंधों की लाल रेखा है, जिसे पार नहीं किया जा सकता। अमेरिका और थाईवान की गलत कार्रवाई को लेकर चीन अपनी प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करने के लिए दृढ़ और शक्तिशाली कदम उठाएगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम