इस वसंत में चीन और यूरोप के बीच विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान तेजी से फिर से शुरू हुआ- चीनी प्रवक्ता

2023-04-06 18:49:01

हाल ही में, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन क्रमशः चीन का दौरा करने आए। कुछ टिप्पणीकारों का मानना है कि चीन और यूरोप के बीच हाल ही में लगातार उच्च स्तरीय आदान-प्रदान से संकेत मिलता है कि चीन-यूरोपीय संघ के संबंध एक गर्म वसंत की शुरुआत कर रहे हैं।

इसकी चर्चा करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 6 अप्रैल को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हाल ही में, चीन और यूरोप के बीच आदान-प्रदान जोरदार रहा है, और विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान जल्दी से फिर से शुरू हो गया  है। उन्होंने कहा कि दुनिया की दो प्रमुख ताकतों, दो प्रमुख बाजारों और दो प्रमुख सभ्यताओं के रूप में, चीन यूरोपीय पक्ष के साथ मिलकर द्विपक्षीय आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ावा देना चाहता है। ताकि आदान-प्रदान और सहयोग के दौरान विश्वास को बढ़ाया जा सके, संदेह दूर किया जा सके, और चीन-यूरोपीय संघ संबंधों के स्थिर विकास से उथल-पुथल का सामना कर रही दुनिया में लगातार निश्चितता और सक्रिय ऊर्जा का संचार किया जा सके।

उधर, फिलीपीन रक्षा मंत्रालय के प्रमुख ने 5 अप्रैल को कहा कि अमेरिका के लिए चार अतिरिक्त सैन्य सहयोग क्षेत्रों को खोलने से फिलीपींस को अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने, क्षेत्र की सामूहिक रक्षा में योगदान करने और दक्षिण चीन सागर में व्यस्त वाणिज्यिक जलमार्गों की रक्षा करने में मदद मिलेगी। इसकी चर्चा करते हुए प्रवक्ता माओ निंग आशा जतायी कि इस क्षेत्र के देश स्पष्ट रूप से देखेंगे कि थाईवान जलडमरूमध्य की स्थिति में असली आग भड़काने वाला कौन है और उसका उद्देश्य क्या है, और वह आग से खुद को नुकसान न पहुंचाए। 

(श्याओ थांग)

 

रेडियो प्रोग्राम