छिंगहाई में मिला तिब्बती लोमड़ी का वीडियो

2023-04-06 11:00:27

चीन के छिंगहाई प्रांत के यूशू प्रिफेक्चर स्थित च्याथांग घास के मैदान में वन्यजीव फोटोग्राफर तेनजिन सांगजू ने तिब्बती लोमड़ी के परिवार का वीडियो शूट किया है।

मौसम के गर्म होने और बर्फ पिघल जाने के चलते जंगली जानवर गुफाओं से बाहर आते हैं। वीडियो में दो युवा लोमड़ी एक साथ खेलते दिख रहे हैं, वहीं दो वयस्क तिब्बती लोमड़ी और एक पशु लोमड़ी गुफा के आसपास आराम कर रहे हैं।

बताया जाता है कि तिब्बती लोमड़ी चीन का द्वितीय श्रेणी का संरक्षित जंगली जानवर है, जो पठार की पारिस्थितिकी व्यवस्था का संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हाल के वर्षों में छिंगहाई में पारिस्थितिक पर्यावरण का संरक्षण बढ़ाया गया, जिससे वन्यजीव आबादी और संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम