पेइचिंग में स्वैच्छिक वृक्षारोपण गतिविधि आयोजित, चीन के सर्वोच्च नेता ने हिस्सा लिया

2023-04-05 17:23:20

4 अप्रैल को चीन की राजधानी पेइचिंग में स्थित तोंगपा केंद्र पार्क में स्वैच्छिक वृक्षारोपण गतिविधि आयोजित हुई, जिसमें चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग सहित विभिन्न नेताओं ने भाग लिया।

इस दौरान शी चिनफिंग ने कहा कि हर साल इस समय देश के दक्षिण से उत्तर तक वृक्षारोपण की गतिविधियां चलायी जाती हैं। आज हम एक साथ पौधे लगा रहे हैं, मातृभूमि पर हरित पेड़ लगाने के साथ-साथ लोगों के मन में हरित बीज भी बोएंगे। हम एक साथ आशा के वसंत का स्वागत करेंगे और सुंदर चीन का निर्माण करेंगे।

बता दें कि इन दिनों चीन की ज्यादातर भूमि वसंत में सुहावनी हो चुकी है। मौजूदा वृक्षारोपण का स्थल पेइचिंग के तोंगपा केंद्र पार्क का क्षेत्रफल लगभग 20 हेक्टेयर है। गतिविधि के दौरान देश के नेता, नागरिक और किशोर गर्मजोशी से वृक्षारोपण करते हैं।  

इसके बाद, शी चिनफिंग ने लोगों से कहा कि चीन में कृत्रिम वनीकरण का पैमाना दुनिया में सबसे बड़ा है, और यह अभी भी जारी है। पृथ्वी की हरियाली और वैश्विक जलवायु परिवर्तन में सुधार के लिए चीन और चीनी लोगों ने बहुत योगदान दिया है। वृक्षारोपण एक बहुत ही सार्थक कार्य है, और इसे लगातार और निरंतर किया जाना चाहिए।

शी चिनफिंग ने लोगों से आह्वान किया कि सक्रिय कार्रवाई करें, पेड़ लगाने से लेकर हरे पानी, हरे पहाड़, स्वर्णिम पर्वत और चांदी के पहाड़ बनाएं, ताकि सुन्दर चीन की नई तस्वीर चित्रित हो।

(श्याओ थांग)

 

रेडियो प्रोग्राम