चीन संकट के राजनीतिक समाधान पर यूरोपीय संघ के साथ संवाद करने को तैयार है

2023-04-04 17:35:31

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने हाल ही में चीन से यूक्रेन मुद्दे पर रचनात्मक भूमिका निभाने की अपील की। इस पर प्रतिक्रिया करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 4 अप्रैल को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन संकट के राजनीतिक समाधान पर यूरोपीय संघ के साथ संवाद करने को तैयार है।

उन्होंने कहा कि चीन यूक्रेन संकट का पक्षकार नहीं है, बल्कि संकट के शांतिपूर्ण समाधान का मजबूत समर्थक और सक्रिय प्रवर्तक है। हम संकट के राजनीतिक समाधान पर यूरोपीय पक्ष के साथ संवाद करने के इच्छुक हैं, और यह भी उम्मीद करते हैं कि यूरोपीय पक्ष रणनीतिक स्वतंत्रता और राजनीतिक बुद्धि का प्रदर्शन करते हुए यूरोप में दीर्घकालिक शांति व स्थिरता प्राप्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाएगा।

(श्याओ थांग)

 

रेडियो प्रोग्राम