चीन ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष की त्साई इंग-वेन से मुलाकात करने का कड़ा विरोध किया

2023-04-04 17:34:52

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 4 अप्रैल को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में बल देते हुए कहा कि चीन ने अमेरिका द्वारा त्साई इंग-वेन के अमेरिका में रुकने की व्यवस्था का दृढ़ता से विरोध किया है। इसके साथ ही अमेरिका सरकार में तीसरे सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैकार्थी की त्साई इंग-वेन से होने वाली मुलाकात का भी कड़ा विरोध किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, मैकार्थी 5 अप्रैल को त्साई इंग-वेन से भेंट करेंगे। संबंधित सवाल का जवाब देते हुए प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि इस कदम ने एक-चीन सिद्धांत और तीन चीन-अमेरिका संयुक्त विज्ञप्ति के प्रावधानों का गंभीर उल्लंघन किया, चीन की संप्रभुता और प्रादेशिक अखंडता को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया। हमने अमेरिका से एक-चीन सिद्धांत और तीन चीन-अमेरिका संयुक्त विज्ञप्ति के प्रावधानों का पालन करने, त्साई इंग-वेन को अमेरिका में रुकने की अनुमति न देने, त्साई से मिलने या संपर्क करने के लिए अमेरिकी गणमान्य व्यक्तियों और अधिकारियों की व्यवस्था न करने का आग्रह किया है। चीन स्थिति के विकास पर बारीकी से ध्यान देगा और दृढ़ता से और बलपूर्वक राष्ट्रीय संप्रभुता और प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करेगा।  

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम